Ration Card में 'Dutta' की जगह 'Kutta' लिखने पर बौखलाया शख्स, विरोध के लिए निकाला अनोखा तरीका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स सरकारी अधिकारी को बीच सड़क पर रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगा. दरअसल, पूरा मामला राशन कार्ड में नाम गलत होने से शुरू हुआ. यहां एक शख्स का नाम राशन कार्ड में दत्ता की जगह 'कुत्ता' छप गया था. वह कई बार इसे ठीक कराने सरकारी दफ्तर गया था लेकिन, फिर भी नाम में सुधार नहीं किया गया.#TimesNowNavbharatOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited