Republic Day 2023 Google Doodle: अपनी कला से धमाल मचाने वाले Parth Kothekar को जानिए!

आज के समय में आम लोगों के साथ-साथ गूगल भी डूडल के जरिए तमाम बड़े मौके पर अपने तरीके से लोगों को बधाई देता है. हर बार की तरह 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने भी डूडल के जरिए लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. इस बार गणतंत्र दिवस पर गूगल ने जो डूडल शेयर किया है उसे भारत के कलाकार पार्थ कोथेकर ने बनाया है. इस वीडियो में पार्थ कोथेकर के बारे में जानिए.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited