Republic Day में चीफ गेस्ट बन कर आने वाले Egypt President Abdal Fatah El Sisi की यात्रा का महत्व क्या है ?

Republic Day में Egypt President Abdal Fatah El Sisi चीफ गेस्ट बन कर आ रहे हैं. मिस्र के साथ भारत के राजनयिक संबंध का यह 75वां साल है. यह पहला मौका है जब मिस्र के राष्‍ट्रपति भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल हो रहे हैं. अब्दुल फतेल अल सिसी का मुख्य अतिथि होना कई मामलों में महत्वपूर्ण है. यह अल सीसी की तीसरी भारत यात्रा है. वो आखिरी बार सितंबर 2016 में आए थे. मिस्र इस्लामिक देशों में भारत के दुष्प्रचार से दूर रहा था. इसलिए राष्‍ट्रपति अब्‍दल फतह अल सीसी बतौर मुख्‍य अतिथि देश के गणतंत्र दिवस का हिस्‍सा बनना अहम है.#abdalfatahelsisi#egyptpresidentabdalfatahelsisi#republicdayparade2023#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals