Republic Day Parade में पहली बार शामिल हो रहीं BSF की महिला प्रहरियों के लिए बनी खास यूनिफॉर्म
Updated Dec 31, 2022, 04:52 PM IST
73वें गणतंत्र दिवस में पहली बार बीएसएफ महिला प्रहरियां ऊंटों के दस्ते के साथ शामिल होने वाली हैं. इस खास मौके के लिए इन महिला प्रहरियों को खास यूनिफॉर्म भी दी जा रही है.