Rishi Sunak Akshata Murthy Love Story: पढ़ाई के दौरान प्यार, फिर Bharat में रचाई शादी | Hindi News
यूं तो जी20 समिट में कई विदेशी मेहमानों ने शिरकत की लेकिन जिस तहर से भारत के दामाद जी ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की चर्चा हो रही है वैसी शायद ही किसी विदेशी मेहमानों की हो रही होगी. भारत से ताल्लुख रखने वाले ऋषि सुनक और उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति की केमिस्ट्रूी लोगों को काफी पसंद आई है. लोग दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें, ऋषि और अक्षता की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. दोनों की लव मैरिज हुई है. दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी.#rishisunak #akshatamurthy #rishiakshatalovestory
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited