यूं तो जी20 समिट में कई विदेशी मेहमानों ने शिरकत की लेकिन जिस तहर से भारत के दामाद जी ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की चर्चा हो रही है वैसी शायद ही किसी विदेशी मेहमानों की हो रही होगी. भारत से ताल्लुख रखने वाले ऋषि सुनक और उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति की केमिस्ट्रूी लोगों को काफी पसंद आई है. लोग दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें, ऋषि और अक्षता की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. दोनों की लव मैरिज हुई है. दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी.#rishisunak #akshatamurthy #rishiakshatalovestory