जैसे ही ऋषि सुनक के पीएम बनने की बात तय हुई भारत में एजेंडा सेट करने वालों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया। कश्मीर से लेकर केरल तक के विपक्षी नेता एक्टिव हो गए। इन लोगों को ऋषि के पीएम बनने की खुशी हुई या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन इन नेताओं ने अपने देश पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं#TimesNowNavbharatOriginals#SushantSinha