Rishi Sunak की गृह मंत्री Suella Braverman ने British Pakistani पुरुषों को लेकर बड़ी बात कह दी!

भारतीय मूल की ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुषों के गैंग के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इस बारे में मीडिया से बातचीत में कहा कि ब्रिटिश पाकिस्तानियों का गैंग अंग्रेजी लड़कियों को ड्रग्स देता है और उनका रेप करता है.