Rishikesh के विश्व प्रसिद्ध Ram Jhula का सेफ्टी तार हुआ Damage, आवाजाही रुकी

उत्तराखंड इस वक्त भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएओं से त्रस्त है। इस बीच तीर्थ नगरी ऋषिकेश का प्रसिद्ध राम झूले की सेफ्टी वायर डैमेज हो गई है। झूले पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। लोगों को दूसरे मार्ग लेने की सलाह दी जा रही है। देखें राम झूले का ताजा हाल।