राहुल गांधी, मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. चाहे चुनावी रैलियां हों या फिर जनसभाएं राहुल गांधी अक्सर रोजगार का मुद्दा उठाते हैं और नौकरियों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. राहुल ने पिछले दिनों अपने ट्वीट में कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोज़गार का झूठा वादा करने वालों ने नौकरियां बढ़ाने की जगह 2 लाख से ज़्यादा खत्म कर दीं. राहुल के नौकरी वाले मुद्दे पर बीजेपी ने आंकड़ों के साथ जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं.