Russia से तेल खरीदकर India ने दुनिया के देशों को कैसे बचा लिया?

Russia-Ukraine की जंग शुरू होने के बाद से ही India, Russia से सस्ते दाम पर कच्चा तेल आयात कर रहा है.अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भारत, रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीददार बनकर उभरा.