हाल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के पास दिखे एक ब्रीफकेस की हर जगह बात हो रही है. चीन की यात्रा के दौरान पुतिन की आर्मी ये ब्रीफकेस थामे दिखी, जो असल में न्यूक्लियर पेटी है. इसमें परमाणु अटैक का कोड होता है ताकि वे कहीं से भी कमांड देकर हमला कर सकें. अमेरिकी राष्ट्रपति के पास भी चमड़े का ऐसा ही ब्रीफकेस दिखता है। लेकिन पहले बात रूस की करते हैं फिर अंकल सैम पर भी आएंगे। परमाणु हमले का सामान समेटे इन ब्रीफकेसों की कहानी क्या है इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं।