Russia के मीडिया ने दावा किया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर Putin की हत्या की साजिश रची गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन को उड़ाने की साजिश रची गई थी, जिसके लिए मोस्कोवा नदी पर बम प्लांट किया गया था. लेकिन वक्त रहते राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया. दावा किया जा रहा है कि कथित तौर पर पुल के नीचे नदी में विस्फोटक बिछाकर हत्या की साजिश रची गई थी, जिस पर से रूसी राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीर्ष रूसी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार फेडेरल प्रोटेक्शन सर्विस का दावा है कि उन्होंने पुल को उड़ाने की साजिश को नाकाम किया है.