Russia-Ukraine War रोकने में कैसे भूमिका निभा रहा India ?
Russia Ukraine War को आज पूरे एक साल हो गए हैं. इस एक साल में रूस ने यूक्रेन को घुटनों पर लाने की पूरी कोशिश की लेकिन US और अन्य पश्चिमी देशों की मदद से यूक्रेन अब तक रूस के सामने टिका हुआ है. हालांकि इस दौरान रूस यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क इलाकों को अपने में मिला चुका है. रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है. इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने में India लगातार केंद्रीय भूमिका में उभर रहा है. हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों ने नई दिल्ली को युद्ध शांत करने की इस भूमिका में ला खड़ा किया है. अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपिय शक्तियां मानती हैं कि भारत युद्ध विराम के लिए रूस को राजी कर सकता है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited