Russia में उठी Wagner Group की खूनी बग़ावत को Vladimir Putin ने 24 घंटे में ही कुचल दिया!

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने ख़िलाफ़ उठने वाली हर विद्रोह की आवाज़ को ख़त्म कर देने के लिए जाने जाते हैं। ताज़ा घटना वैग्नर ग्रुप से जुड़ा है जिसके विद्रोह को पुतिन ने महज़ 1 चेतावनी से ख़त्म कर दिया।