रूस में बड़ी हलचल की खबर आ रही है। रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया है। इसके बाद रूस की सेना और वैगनर ग्रुप में तनाव पैदा हो गया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस विद्रोह पर कहा है कि सेना के खिलाफ हथियार उठाने वाला हर कोई गद्दार है और उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुतिन के घर के सामने टैंक तैनात हो गए हैं। पुतिन को बर्बाद करने की कसम खाने वाले येवगेनी प्रिगोझिन हैं कौन ये भी जान लेते हैं।