Russia में Wagner समूह ने Putin के खिलाफ क्यों छेड़ी जंग ?
Russia और Ukraine में जारी जंग के बीच रूस और वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर Putin के लिए एक बुरी खबर है. रूस में हालात इस वक्त बेहद खराब हैं. देश की प्राइवेट आर्मी के तौर पर मशहूर वैगनर ग्रुप ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया है और तख्तापलट का ऐलान हो गया है. वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच तनाव पैदा हो गया है. रूस से जुड़े लड़ाकू समूह वैगनर ग्रुप के सरगना येवगेनी प्रिगोझिन ने मॉस्को को सजा देने और बदला लेने की कसम खाई है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited