S Jaishankar ने China के साथ रिश्ते को लेकर क्या दिया जवाब, ये बीजिंग को सुनना चाहिए | Hindi News
S Jaishankar ने China के साथ India के रिश्ते को लेकर जो सख्त जवाब दिया है, उस पर बीजिंग को गौर करना चाहिए. उन्होंने दो टूक कहा कि चीन के साथ भारत के रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते, जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति स्थापित नहीं हो जाती और इस बारे में उस देश को दिए गए भारत के संकेतों में कोई अस्पष्टता नहीं है. चीन को अहसास होगा कि जो मौजूदा स्थिति है वह उसके भी हित में नहीं है #SJaishankarOnChina #SJaishankarOnIndiaChinaRelation #IndiaChinaRelation #TimesNowNavbharatOriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited