S Jaishankar ने भारत के China और Pakistan से रिश्तों पर कहीं बड़ी बातें!

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान से रिश्तों पर खुलकर बात की है. पाकिस्तान के लिए कहा है कि जबतक आतंकवाद खत्म नहीं होगा बात नहीं होगी. चीन के लिए कहा है कि सम्मान नहीं होगा तो रिश्ते सामान्य नहीं होंगे.