S Jaishankar ने Cyprus Visit में China-Pakistan को धो डाला

विदेश मंत्री S Jaishankar साइप्रस दौरे पर पहुंचे तो China को साफ शब्दों में समझा दिया है कि भारत LAC को एकतरफा बदलने की कोशिश को कभी नहीं मानेगा. उन्होंने भारत-चीन संबंधों को लेकर भारत का नजरिया एक बार फिर साफ करते हुए कहा है कि चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हैं क्योंकि हम एलएसी को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास पर राजी नहीं हैं. भारत और Cyprus के बीच राजनयिक संबंध के 60 साल पूरे होने के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर साइप्रस दौरे पर हैं।