S Jaishankar ने दिखाया था आईना, अब यूरोप ने मानी अपनी गलती, कहा- दम तो है | Hindi News

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जून 2022 में यूरोपीय देशों को ऐसा लताड़ा था कि इसकी गूंज अब फरवरी 2023 में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में सुनाई दी है. दरअसल, एस जयशंकर ने जून 2022 में यूरोपीय मानसिकता को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था कि यूरोप को उस मानसिकता से बाहर निकालना होगा कि उसकी समस्याएं पूरी दुनिया की समस्याएं हैं लेकिन दुनिया की समस्या, यूरोप की समस्या नहीं है. अब इस जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने जवाब दिया है.#SJaishankar#europe#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals