S Jaishankar की जापानी पत्नी Kyoko ने G20 Summit में भारत के लिए क्या कहा? विदेश मंत्री ने बताया

जी20 की सफलता के बाद इसके पीछे के किरदारों के बारे में लगातार बात हो रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 में अपनी जापानी पत्नी क्योको के रोल के बारे में भी बताया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जी20 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी.