द. कोरिया की राजधानी में हैलोवीन के एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत हो गई. 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. कई लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सेलेब्रिटी के आ जाने से भगदड़ मची थी. #SeoulStampede #SouthKorea #TnnOriginal