Sach Tak वाले Manish Kashyap के समर्थन में लोग कहां से जुट जाते हैं?
Sach Tak वाले Manish Kashyap के समर्थन में लोग कहां से जुट जाते हैं? बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप का नया ठिकाना अब पटना का बेऊर जेल है. यूट्यूब पर वीडियो के जरिए दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप को तमिलनाडु कोर्ट से बेल मिल चुकी है. मनीष को बड़ी राहत देते हुए पटना के सिविल कोर्ट ने 8 अगस्त को केस की सुनवाई के लिए तमिलनाडु न जाने की छूट दे दी है. अब तमिलनाडु में उनके खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई पटना से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी. सिविल कोर्ट ने जब यह फैसला सुनाया तो बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में पहुंचे उनके समर्थकों ने नारेबाजी कर दी और कोर्ट के इस फैसले को जीत के जश्न की तरह मनाया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited