Sachin के प्यार में दीवानी Pakistani Seema Haider करेंगी Ganga स्नान

इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी महीला सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्‍यार की कहानी छाई हुई है.पहले से 4 बच्चों की मां सीमा सचिन के साथ बाकी की जिंदगी गुजारना चाहती हैं. पाकिस्‍तान की रहने वाली सीमा हैदर भारत के सचिन के प्यार में सरहद पार से खिंची चली आईं. दोनों के बीच प्‍यार पबजी के जरिए परवान चढ़ा.पाकिस्‍तानी जासूस होने की आशंका में सीमा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सीमा से लंबी पूछताछ हुई और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.सचिन के प्यार में दीवानी सीमा हैदर दावा कर रही हैं कि वो हिंदू हैं और इसे साबित करने के लिए वो गंगा स्नान करने जा रही हैं और हिंदू बनने के लिए जो कुछ भी कहा जाएगा वो सब करने के लिए तैयार हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited