Sachin Pilot का Gehlot पर तंज,कहा अंदेशा है कि Azad की राह पर जाएंगे Gehlot

Rajasthan Congress में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. Pilot ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए PM Modi की ओर से उनकी तारीफ किए जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि संसद में पीएम मोदी ने Ghulam Nabi Azad की तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ था, ये सबको पता है. यही नहीं पायलट ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने मानगढ़ में अशोक गहलोत की तारीफ की है, उससे अंदेशा हो रहा है.राजस्थान के बांसवाड़ा में 'मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत और मैंने सीएम के तौर पर साथ काम किया था.वो देश में सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री हैं.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals