Sadhvi Pragya Singh Thakur ने Chanakya का नाम लेकर Rahul Gandhi को घेर लिया !

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा- आप भारत के नहीं हो मान लिया हमने क्योंकि जो आपकी माताजी है, वह इटली की है. हमने नहीं कहा यह चाणक्य ने कहा है विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता यह राहुल गांधी ने तय कर दिया.