Sagar में लड़ाई के बाद Jeep से शख्स को कुचला, CCTV में दर्ज हुई Video

मध्य प्रदेश के सागर में दो गुटों की लड़ाई ने खूनी मोड़ ले लिया। एक शख्स ने दूसरे गुट के युवक पर जीप चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों के हंगामे के बाद आरोपी नेता की अवैध प्रॉपर्टी गिराने का काम प्रशासन ने किया।