Sahara India Investors: सुब्रत रॉय के निधन के बाद निवेशकों के पैसे का क्या होगा ?

Sahara India Investors:सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन के बाद क्या निवेशकों का पैसा डूब जाएगा ? क्या सहारा में फंसा पैसा वापस मिलेगा. अगर मिलेगा तो कैसे मिलेगा ऐसे तमाम सवाल आज करोड़ों निवेशकों के मन में हैं जिनका जवाब वो जानना चाहते हैं.करोड़ों निवेशकों ने सहारा ग्रुप की 4 कोऑपरेटिव सोसाइटीज में अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी. लंबे इंतजार के बाद लोगों को अपने जमा पैसे मिलने की आस जगी थी, सहारा चीफ के निधन के साथ ही क्या ये आस खत्म हो गई है या फिर उनका पैसा वापस मिलेगा ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited