Sahara Shri Subrata Roy Dies: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन

Sahara Shri Subrata Roy Dies:सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 14 नवंबर की रात को निधन हो गया. वो 75 साल के थे.उन्होंने मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. एक मामूली से इंसान से इतने बड़े कारोबारी बनने तक के पीछे उनकी दिलचस्प कहानी है.सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.सुब्रत रॉय ने स्कूटर पर नमकीन बेचने से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited