शहाबाद डेयरी इलाके में जिस तरीके से 16 साल की नाबालिग साक्षी की हत्या को गई उसने पूरे देश को दहला के रख दिया है,लेकिन सवाल ये है की जब आस पास के लोग वहां खड़े थे तो उन्होंने उसे रोका क्यों नहीं, सवाल कई है लेकिन जवाब किसी के पास नही. लेकिन अब जो लोग यहां आ रहे हैं वो मान रहे हैं की को हुआ वो गलत हुआ .देखें ग्राउंड रिपोर्ट.