Sakshi Murder Case के बाद Double Murder से दहल गई Delhi
दिल्ली अभी साक्षी मर्डर केस से उबर भी नहीं पाई थी कि एक खौफनाक डबल मर्डर की घटना ने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में मां-बेटी की लाश हत्या के 7 दिनों बाद बरामद हुई है। बता दें कि कृष्णा नगर के अपने फ्लैट में 64 साल की राजरानी अपनी 39 वर्षीय बेटी गिन्नी करार के साथ रहती थीं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited