दिल्ली अभी साक्षी मर्डर केस से उबर भी नहीं पाई थी कि एक खौफनाक डबल मर्डर की घटना ने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में मां-बेटी की लाश हत्या के 7 दिनों बाद बरामद हुई है। बता दें कि कृष्णा नगर के अपने फ्लैट में 64 साल की राजरानी अपनी 39 वर्षीय बेटी गिन्नी करार के साथ रहती थीं।