Sakshi Murder Case: साक्षी की सहेली ने साहिल को लेकर की चौंकाने वाला खुलासा !

दिल्ली के Sakshi Murder ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. साहिल ने बेहद दरिंदगी से साक्षी की सरेआम चाकू से कई वार करके हत्या कर दी...ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन.हत्यारे के सिर पर इतनी सनक सवार थी कि जब उसका चाकू से मारकर दिल नहीं भरा तो उसने एक बडे पत्थर से साक्षी पर हमला किया. पुलिस ने अभी तक साहिल और साक्षी के बीच दोस्ती या प्रेम को लेकर कोई बात नहीं कही है. लेकिन साक्षी की एक दोस्त ने दावा किया है कि साहिल हिंदू बनकर साक्षी के पीछे पड़ा था.