Sakshi की मौत के बाद Railway रेलवे प्रशासन कितना जागा?देखिए Ground Report

रविवार को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर लापरवाही ने एक नौजवान महिला की जान ले ली। साक्षी ने जलभराव वाले इलाके में कथित तौर पर संभलने के लिए बिजली का खंभा पकड़ लिया। पानी भरा होने के चलते उसमें करंट उतर आया था। साक्षी को तड़पता देख पास मौजूद ऑटो और कैब वाले भागे लेकिन बचा नहीं सके। इस घटना के बाद अभी भी प्रशासन नहीं जागा है और कई जगह बिजली के खंभे अभी भी खुले हुए नजर आए.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited