Samajwadi Party MLA Irfan Solanki किस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं ? | Hindi News
Samajwadi Party MLA Irfan Solankiऔर उनके भाई Rijwan एक मामले में फंस गए हैं. उन पर एक महिला के प्लॉट पर कब्जा जमाने के लिए उसकी झोपड़ी को आग लगाने का आरोप है. Kanpur Sisamau assembly constituency से सोलंकी विधायक हैं. सोलंकी समेत चार लोगों के खिलाफ है पुलिस ने आगजनी और जान से मारने की धमकी देने का FIR दर्ज किया है. 8 नवंबर की रात पुलिस 15 थानों की फोर्स के साथ उन्हें गिरफ्तारी करने पहुंची थी, लेकिन विधायक और उनके भाई घर पर नहीं मिले. #IrfanSolanki #SamajwadiPartyMLAIrfanSolanki #TimesNowNavbharatOriginal
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited