Same Sex Marraige पर चल रही Supreme Court की सुनवाई पर बरसे धर्गगुरु

'सेम सेक्स मैरिज' गलत है या सही इस पर लंबे समय से देश-दुनिया में विवाद चल रहा है. इस मामले पर लंबे समय से भारत में भी सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता प्रदान करने की मांग चली आ रही है. वहीं, इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.