2024 लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी लड़ाई तेज हो चुकी है। दक्षिण भारत के दो नेताओं के बयान पर उत्तर भारत में बवाल मचा हुआ है। मामला है सनातन धर्म के अपमान का। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के एक बयान पर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और डीएमके नेता की बदजुबानी सामने आ गई है। डीएमके नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV एड्स और कुष्ट रोग से कर दी है।