Sanatan Dharma पर DMK नेता A Raja के बिगड़े बोल, लेकिन Udayanidhi Stalin के क्यों पड़े तेवर नरम?

तमिलनाडु CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था।अब 4 दिन बाद उन्होंने पहली बार सफाई दी। उन्होंने कहा, 'वे किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।' उदयनिधि ने गुरुवार को 4 पेज के स्टेटमेंट में अपनी बातों को साफ किया।इसी के साथ उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन ने बेटे का बचाव किया।वहीं दूसरी तरह सनातन पर जारी सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के विवादित बयान के बाद अब डीएमके के नेता ए राजा ने भी सनातन को लेकर विवादित बयान दिया है. ए राजा ने कहा है कि उदयनिधि ने अपने बयान में नरमी बरती. राजा ने सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग से की है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited