तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म से जुड़े अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलने के बाद उन्हें अपने बयान को लेकर सफ़ाई देनी पड़ी है. दरअसल तमिलनाडु सरकार में खेलमंत्री उदयनिधि के पिछले कुछ वर्षों की राजनीतिक जीवन यात्रा को देखें तो वो अपनी विचारधारा मजबूत करने के नाम पर राज्य में अपनी जड़ें मजबूत करने में लगा रहे हैं. सनातन धर्म को मिटाने वाला उनका बयान तो एक बानगी भर है.