Sanatan मुद्दे पर Giriraj Singh ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सनातन के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा की गठबंधन बना ही सनातन को अपमान करने के लिए हैं, वहीं राहुल गांधी पर निशान साधते हुए कहा की राहुल सभी मुद्दों पर जाकर विदेशों में बोलते हैं लेकिन सनातन के मुद्दे पर राहुल की जुबान बंद क्यों है.. गिरिराज सिंह ने साफ चेता दिया है की अब देश सनातन का और अपमान नहीं सकेगा