स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिल रहे हैं जिसकी उन्हें उम्मीद है। संजू के फैन अक्सर ट्विटर पर उनके लिए अभियान चलाते रहते हैं। लगता है इसी मौके का फायदा उठाने के लिए आयरलैंड की टीम ने संजू को ना सिर्फ अपनी टीम से खेलने की पेशकश की है बल्कि कप्तानी करने का ऑफर भी दे दिया है।#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#SanjuSamson