Satish Kaushik की मौत को लेकर शक के घेरे में आए विकास मालू ने बताया पूरा सच !

8 मार्च की रात Actor-Director Satish Kaushik की अचानक हुई मौत ने सबको चौंका दिया लेकिन अब सतीश की मौत को लेकर सनसनीखेज़ और चैंकाने वाला खुलासा हुआ है. कारोबारी विकास मालू की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने ही सतीश कौशिक की जान ली और ये पूरा मामला पैसों से जुड़ा है. विकास मालू ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रु लिए थे जो वो नहीं लौटा रहा था. उधर, विकास मालू अब मीडिया के सामने आया है और उसने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited