Saudi Arabia और Bharat की करीबी देख बेचैन हो उठा Pakistan!
Updated Sep 11, 2023, 07:46 PM IST
Saudi Arabia के Crown Prince Mohammad Bin Salman भारत के राजकीय दौरे पर रहे. राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस के बीच गर्मजोशी देखने को मिली. इसे देख पाकिस्तान को जरूर मिर्ची लग गई होगी.देखें वीडियो.