Saudi Arabia का दुश्मन क्यों बना हुआ है Iran?

अभी Russia और Ukraine के बीच युद्ध चल ही रहा है, ऐसे में Saudi Arabia को डर इस बात का है Iran उस पर हमला कर सकता है. यदि यह आशंका सच होती है तो दुनिया में एक और महायुद्ध शुरू हो सकता है. तीन अमेरिकी अधिकारियों ने 1 नवंबर को कहा कि सऊदी अरब ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ खुफिया जानकारी साझा की है जिससे पता चलता है कि ईरान सऊदी पर हमले की तैयारी कर रहा है. #SaudiArabiaIranWar #IranSaudiArabiaWar #IranVsSaudiArabia #IranAttackOnSaudiArabia