Saudi में जुटे मुस्लिम देश, सऊदी किंग सलमान के बयान से क्यों चिढ़ जाएगा हमास ?

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. इस युद्ध में दोनों ओर से अबतक करीब 15000 लोग मारे जा चुके हैं.7 अक्टूबर को हमास के हमले में 300 इजराइली सैनिक समेत 1500 लोग मारे गए थे जबकि जवाब में इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले में 12 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि हजारों घायल हैं और लाखों बेघर हैं.इस बैठक का उद्धाटन करने के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि गाजा में जो हो रहा है उसके लिए सिर्फ और सिर्फ इजराइल जिम्मेदार है.इस दौरान उन्होंने इजराइल को कब्जाधारी भी बताया. प्रिंस सलमान ने हमास से गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को जल्द रिहा करने की मांग कर डाली.माना जा रहा रहा कि सऊदी किंग की ये अपील हमास को पसंद नहीं आएगी. बता दें कि हमास ने करीब 240 इजराइलियों को बंधक बनाया हुआ है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited