SC के पूर्व जज Justice Abdul Nazeer बने आंध्र प्रदेश के Governor
Supreme Court के पूर्व जज Justice S Abdul Nazeer को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जस्टिस नजीर 4 जनवरी, 2023 को रिटायर हुए थे. जिसके बाद से ही उनके राज्यपाल बनने की संभवनाएं जताई जा रही थीं.रिटायरमेंट के 39 दिन ही उन्हें गवर्नर बना दिया गया. अयोध्या केस में फैसला सुनाने वाली बेंच का हिस्सा रहे Justice नज़ीर की पूरी कुंडली जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited