पति से विवाद के चलते मीडिया की सुर्खियों में आईं यूपी की SDM ज्योति मौर्य ने एक बार फिर बयान दिया है. इसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस करने की बात कही है. ज्योति मौर्य के मुताबिक उनके ससुराल वालों ने उनकी देवरानी और जेठानी से भी झूठ बोले हैं. ज्योति का दावा है कि उनके जेठ विनोद मौर्या एक क्लर्क हैं, लेकिन उनकी जेठानी को बताया गया था (शादी से पहले) कि उनका होने वाला पति पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी है.