भ्रष्टाचार के मामले में एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक को आमने-सामने बैठाकर जांच हो सकती है। मंडलायुक्त की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने पहली बैठक की है। जांच के बिंदुओं पर मंथन शुरू हो गया है। एक सप्ताह के भीतर ही दोनों के बयान लिए जाने की तैयारी है। एक महीने में रिपोर्ट सौंपी जानी है। भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों में घिरी पीसीएस ज्योति मौर्य एवं उनके पति आलोक को जांच कमेटी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच के बिंदुओं पर मंथन शुरू कर दिया है। जांच बिंदुओं का निर्धारण कर इसी हफ्ते पूछताछ किए जाने की तैयारी है......