SDM Jyoti Maurya के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई से पहले Alok Maurya बोले- जिंदगी दांव पर
Updated Jul 18, 2023, 10:19 AM IST
उत्तर प्रदेश के बरेली के सेमी खेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम पद पर तैनात ज्योति मौर्य और पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मी आलोक मौर्य के विवाद में आए दिन नए-नए मोड़ आ रहे हैं. अब आलोक ने ज्योति के खिलाफ मुकदमे में पैरवी के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ली है.